ChhattisgarhCrimeRegion

नग्न अवस्था में मिला नाबालिग युवती का शव

Share


सूरजपुर। रामानुज नगर थाना क्षेत्र के एक जंगल में आज सुबह आठवीं कक्षा में पढऩे वाली 15 वर्षीय नाबालिक का नग्न अवस्था में शव मिला। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और डॉग स्कॉयड टीम की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतिका कल सुबह तड़के अपने घर से महुआ चुनने के लिए निकली थी, लेकिन जब वह दोपहर तक घर नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन नाबालिक का पता नहीं चल सका। जब आज सुबह मृतका के परिजन उसे तलाश करने के लिए जंगल में गए तो वहां उसकी नग्न अवस्था में लाश मिली। शव पर क्रूरता पूर्वक धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं और शरीर पर कपड़ा ना होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मृतिका के साथ दरिंदगी कर उसे क्रूरता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया है। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button