220 किलो तांबा चोरी करते पार्षद गिरफ्तार

भिलाई। रिसाली निगम के पार्षद परमेश्वर देवदास को भिलाई स्टील प्लांट से 220 किलो तांबा चोरी करते हुए रंगे हाथों सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। पुलिस ने धारा 305 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पार्षद परमेश्वर देवदास शुक्रवार को भिलाई स्टील प्लांट के भीतर चोरी करके तांबा अपनी कार में भरकर ले जा रहा था। जैसे ही वह बोरिया गेट से बाहर निकलने वाला था, वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी गाड़ी को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान जवानों को गाड़ी के भीतर बड़ी मात्रा में कॉपर वायर मिले। कुल 220 किलो तांबा बरामद हुआ। इस पर जवानों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पार्षद प्लांट में फर्जी पास के जरिए घुसा था। तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ ने आरोपी परमेश्वर देवदास को भट्टी पुलिस के हवाले कर दिया।
सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी वार्ड क्रमांक 35 (नेवई) से पार्षद है। पहले निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस को समर्थन दिया और एमआईसी सदस्य बना। हाल ही में वह भाजपा में शामिल हुआ था।
