ChhattisgarhRegion

सदर बाजार की नालियों की सफाई करने के साथ अवैध पाटों को तोडऩे दिए निगम आयुक्त व जोन अध्यक्ष ने दिए निर्देश

Share


रायपुर। नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने सदर बाजार स्वामी विवेकानंद वार्ड के तहत सदर बाजार की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 4 अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा, जोन 4 कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह,जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर सहित अन्य सम्बंधित निगम जोन 4 अधिकारियों की उपस्थिति में किया। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सदर बाजार की नालियों की बारिश पूर्व सफाई करवाने और सफाई में बाधक सभी अवैध पाटों को तोड़कर गन्दे पानी की सुगम निकासी का सुव्यास्थित प्रबंधन करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए है। आयुक्त ने वार्ड में स्थल सर्वे करते हुए सदर बाजार की नालियों का लेवल व्यवहारिक आवश्यकतानुसार सही करवाकर नालियों को कनेक्ट करवाने के निर्देश दिए है ताकि गन्दे पानी की वार्ड क्षेत्र से निकासी सुगमता से हो सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button