बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता रायपुर में 27 को

रायपुर। 27 अप्रैल को रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में ताम्रकार प्लेटिनम फिटनेस जिम लाखेनगर चौक पुरानी बस्ती रायपुर में पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता के साथ बॉडी बिल्डिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हैबॉडी बिल्डिंग छग़ के महासचिव मानिक ताम्रकार और पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छग के महासचिव प्रदीप क्षत्रिय ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित पावर लिफ्टर आगामी 2 से 4 मई को आगरा की नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छग की टीम का चयन किया जाएगा। साथ ही बॉडी बिल्डिंग चयन प्रतियोगिता में 17 से 18 मई को गाजियाबाद की मि इंडिया नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 27 अप्रैल की प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि दुर्गेश साहू प्रोटीन विला के डायरेक्टर करेंगे। विशेष अतिथि पाटन के निर्वाचित सरपंच श्रवण सिंह ठाकुर साथ ही रूपेश रहांगडाले समाज सेवी एवं युवा नेता बजरंग दल के होंगे।
