ChhattisgarhCrimeRegion

सूने मकान का ताला तोडऩे वाले दो गिरफ्तार

Share


रायपुर। डीडी नगर के अयोध्या नगर के एक सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें एक आरोपी बलवा, मारपीट एवं आम्रस एक्ट के प्रकरणों में जेल जा चुका है।
चंगोराभाठा अयोध्या नगर निवासी धनेश साहू ने रिपोर्ट कराई थी। वह 11 अप्रैल को सपरिवार दिल्ली गया था। इसी दौरान कोई अज्ञात ताला तोडकर कमरे में आलमारी व लॉकर में रखे जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गए थे। डीडी नगर पुलिस धारा 305 (ए), 331 (4) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर धनेश के घर के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज, मुखबीर की मदद से पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान मिली जानकारी पर अयोध्या नगर चंगोराभाठा डीडी नगर निवासी राजा देवांगन 30 को पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी लल्ला यादव उर्फ सोमनाथ यादव 20 के साथ मिलकर चोरी करमा स्वीकार किया। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे जेवरात, नगद कुल कीमती लगभग 25,000/- रूपये जप्त किया गया। राजा देवांगन पूर्व में भी बलवा, मारपीट एवं आम्रस एक्ट के प्रकरणों में जेल जा चुका है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button