नवपदस्थ कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हो रहे हादसों पर दिए सख्त निर्देश

कोंडागांव। जिले की नवपदस्थ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, कोंडागांव पुलिस एवं परिवहन विभाग की विशेष बैठक लिया। जिसमें आरटीओ और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रमुख स्पॉट्स को चिन्हांकित कर वहां चेकिंग पॉइंट लगाया जाए। जिन स्थानों पर रात के वक्त स्ट्रीट लाइट की रौशनी है, वहां गति नियंत्रण के लिए स्टॉपर लगाए जाएंगे। साथ ही शहर में तेज रफ्तार से चलने वाली यात्री बसों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर लगे कैमरों पर भी संज्ञान लिया है, उन्होंने सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले 9-10 स्थानों को चिन्हांकित किया है। इसके साथ ही केशकाल घाटी व शहर में स्पीडर कैमरे लगाने केनिर्देश दिए । जिससे ओवरस्पीडिंग कर रहे वाहनों पर कार्यवाही किया जा सके।
