अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोंड़ागांव। जिले के अनंतपुर पुलिस को मुखबीर से आज गुरूवार को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम छिनारी की ओर से एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक ओडी 24 के 7409 में दो बोरी में शराब रखकर दो व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से अग्रेजी शराब परिवहन किया जा रहा है।
सूचना पर अनंतपुर थाना प्रभारी कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में मुखबीर के बताये स्थान पर नाकेबंदी की कार्यवाही में शिशु मंदिर मेन रोड़ के पास तिरहा के सामने मोटर सायकल में दो व्यक्ति कंश मांझी पिता कोमरू मांझी उम्र 25 वर्ष साकिन बडग़ांव थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से माईल स्टोन ब्लू 90 एमएल 90 नग, रॉयल स्टेज 180 एमएमल 15 नग, हंटर बीयर 650 एमएमल 7 नग, किंगफिसर 650 एमएमल 4 नग, टुबांर्ग बियर 650 एमएल 10 नग, कुल 126 नग जुमला 24.45 लीटर और परिवहन में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर, सउनि. डोमन लाल दीवान, प्रआर. 85 रघुनाथ कश्यप, प्रआर. 239 भावेश मण्डावी, प्र.आर. 241 नेमीचंद भण्डारी प्र.आर. 297 रमेश मरकाम, प्र.आर. 196 छबीलाल कोर्राम, आर. 336 विनेश सोरी, आर. 561 लक्ष्मी बघेल, आर. 955 मनराज वट्टी, आर. 965 सोपसिंह मरकाम का योगदान रहा।
