ChhattisgarhRegion

सीमंधर स्वामी जन्मोत्सव पर पालना झुलाया, बैद परिवार ने थाली बजाकर सकल संघ को बधाई दी

Share


00 सीमंधर स्वामी की मातारानी ने देखे 14 स्वप्न , श्रद्धालुओं ने सपनों जी की पूजा अर्चना कर भाग्य सराहा
रायपुर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में मुनि भगवंत श्री ऋजुप्रज्ञ सागर जी व प्रसम सागर जी ने महाविदेह क्षेत्र में विचरण कर रहे तीर्थंकर सीमंधर स्वामी के जन्म का वांचन किया । श्री सीमंधर स्वामी के पालना जी का लाभ मूलचंद संतोष सरला बैद रायपुर वालों ने लिया । श्री सीमंधर स्वामी जन्मोत्सव पर थाली बजाकर कमलचंद आरती , आदित्य मानसी अभिषेक बैद परिवार ने सकल श्रीसंघ को बधाई दी । जिनालय का सभामंडप में सभी श्रद्धालुओं ने एकदूसरे को भगवान के जन्मकल्याणक की बधाई दी । तीर्थंकर परमात्मा जब मातारानी के गर्भ में आते हैं तब माता 14 श्रेष्ठ स्वप्न देखती हैं ।

सीमंधर स्वामी जन्मोत्सव पर पालना झुलाया, बैद परिवार ने थाली बजाकर सकल संघ को बधाई दी
जैन धर्म में 14 स्वप्नों का विशेष महत्व है । 14 स्वप्नों , कल्पवृक्ष व भगवान के पालना जी की बधाने का लाभ लेने भक्त उत्साहित थे । तीर्थंकर की माता द्वारा वर्णित 14 महास्वप्नों को बधाने व पूजा का लाभ लेने वाले परिवार निम्नानुसार हैं , श्वेतहस्ती – महेन्द्र कुमार तरुण कुमार मानस गौरव कल्प गर्वित कोचर , वृषभ – टोडरमल सुरेश विजय कांकरिया , सिंह – पुष्पा देवी , मनोज कविता कोठारी , महालक्ष्मी – वर्तिका वर्द्धमान वैभव चोपड़ा , दो पुष्पमाला – तिलोकचंद शांति अशोक बरडिय़ा , पूर्ण चन्द्रमा – इंदर चंद जय विजय सांखला , उदय होता सूर्य – सन्तोष सरला बैद , लहराती ध्वजा – तिलोकचंद शांति अशोक बरडिय़ा , स्वर्ण कलश – वर्तिका वर्द्धमान वैभव चोपड़ा , पद्म सरोवर – जीवनलाल मुकेश लोढ़ा , क्षीरसागर श्रीमती निर्मला भंडारी , देव विमान – लक्ष्मी लाल गौतम चंद ऋषभ टाटिया दुर्ग , रत्नों की राशि – वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा , निरधुम अग्नि – शान्ति लाल प्रसन्न प्रशांत कोठारी राजनांदगांव , कल्प वृक्ष तिलोकचंद शांति अशोक बरडिय़ा ने महास्वप्नों का पूजन किया ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button