Uncategorized

छग के 65 पर्यटक श्रीनगर से कटरा के लिए हुए रवाना

Share


श्रीनगर-रायपुर। पहलगाम में आतंकी हमले और फिर श्रीनगर-जम्मू हाईवे के बंद हो जाने की वजह से कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की वापसी शुरू हो गई है। गुरुवार को सुबह बसों से 65 पर्यटक जम्मू कश्मीर से कटरा के लिए सुरक्षित रवाना हुए।
रामबन के पास चार दिन पहले बादल फटने से सड$क बहने के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद था। इसी बीच पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत के बाद तनावपूर्ण माहौल में छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक श्रीनगर में फंसे थे। आज सुबह मरम्मत के बाद वन-वे ट्रैफिक शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के पर्यटक भी सुबह अपने बसों से कटरा के लिए रवाना हुए।
सभी पर्यटक सकुशल और सुरक्षित है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button