जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में मनरेगा मैदानी अमलों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न

एमसीबी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत संचालित कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशन में किया गया, जिसमें क्षेत्र में कार्यरत मैदानी अमलों जैसे रोजगार सहायक, बीएफटी एवं मेट्स ने भाग लिया।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को मनरेगा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें 7-पंजी संधारण, जॉब कार्ड का अद्यतन, मजदूरी भुगतान प्रक्रिया, रोजगार दिवस का निर्धारण, जन-मनरेगा पोर्टल का उपयोग, एनएमएमएस का क्रियान्वयन, आधार आधारित भुगतान प्रणाली, महिला सहभागिता को बढ़ावा देना, जॉब कार्ड सत्यापन, कार्यों का जियो टैगिंग, प्रधानमंत्री आवास योजना से समन्वय, ई-मस्टर रोल, जलदूत ऐप का उपयोग, जल संवर्धन एवं संरक्षण तथा अन्य मनरेगा अनुमेय कार्यों की जानकारी शामिल रही। इसके साथ ही कार्यशाला में संगम अभियान कार्यक्रम का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जो कि ब्लॉक स्तरीय नोडल तकनीकी सहायक के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र में पीओ-नरेगा, तकनीकी सहायक, सहायक प्रोग्रामर सहित बड़ी संख्या में मैदानी अमलों की सक्रिय भागीदारी रही। कुल 254 मेट्स ने इस कार्यशाला में उपस्थित होकर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से मैदानी अमलों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायता मिलेगी। कार्यशाला का उद्देश्य न केवल योजना की प्रक्रियाओं को समझाना था, बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करना भी रहा।
