ChhattisgarhCrime
लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान जब्त

कोरबा । जिले के दर्री थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल की रात हुई डकैती की घटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन समेत डकैती में उपयोग की हुई दो अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। वहीं, एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी विकास कुमार झा ने 15 अप्रैल को दर्री थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे जब वह एनटीपीसी प्लांट से खाना खाकर अपनी मोटरसाइकिल (MP19MJ7613) से साडा कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस जा रहे थे, तभी के.सी. जैन मार्ग, केन्दईखार के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और उनकी बाइक व ओप्पो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
