ChhattisgarhCrime
करोड़ो की ज्वेलरी लोन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने की बड़ी कार्रवाई

ज्वेलरी लोन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है।दरअसल इंडियन ओवरसीज बैंक की गरियाबंद जिले की राजिम शाखा में 1.65 करोड़ रूपए का उक्त घोटाला है । ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक सुनील कुमार को बिहार व लिपिक खेमन लाल कंवर, लिपिक योगेश पटेल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पूर्व में पकड़ी गई सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही से हुई पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर की गई है। आरोपियों ने मिलकर कुल 11 किसानों के नाम पर फर्जी ज्वेलरी लोन निकालकर खुद लाभ लिया था। ये पूरा मामला 2022 का है। गरियाबंद जिले की राजिम शाखा में 1.65 करोड़ की ज्वेलरी लोन घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने अपराध क्रमांक 01/2023 के तहत दर्ज किया था।
