ChhattisgarhLife StyleMiscellaneous

चिल्फी में बिना डिग्री इलाज कर रहा बंगाली डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग बना मूकदर्शक

Share

कवर्धा। कबीरधाम जिले के चिल्फी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक बंगाली मूल का व्यक्ति खुद को डॉक्टर बताकर वर्षों से इलाज कर रहा है। वो भी बिना किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री के। यह फर्जी डॉक्टर न केवल आम बीमारियों का इलाज कर रहा है, बल्कि गर्भपात (आबोर्शन) जैसे संवेदनशील और गंभीर मामलों में भी लिप्त है, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है।
चिल्फी में बाजार के पास एक छोटे से काम्प्लेक्स में दुकान जैसे क्लिनिक खोलकर दुकानदारी चला रहा है।
स्थानीय नागरिकों की मानें तो यह तथाकथित “डॉक्टर” लंबे समय से ग्रामीणों की भोली-भाली मानसिकता का फायदा उठाकर इलाज कर रहा है। उसके पास न तो कोई मेडिकल रजिस्ट्रेशन है और न ही किसी प्रकार की डिग्री, फिर भी वह खुद को विशेषज्ञ बताकर लोगों को गुमराह कर रहा है। इससे ग्रामीणों की जान को हर वक्त खतरा बना हुआ है।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार स्वास्थ्य विभाग को शिकायतें की जा चुकी हैं। हाल ही में बीएमओ को भी इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, लेकिन हैरानी की बात है कि आज तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह फर्जी डॉक्टर अब चुपचाप तरीके से ‘आबोर्शन’ जैसे गंभीर और गैरकानूनी कार्य भी अंजाम दे रहा है, जिससे न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को खतरा है, बल्कि यह कानूनी दृष्टि से भी गंभीर अपराध है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
ग्रामीणों में इस पूरे मामले को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि जब स्वास्थ्य विभाग ऐसे मामलों में भी आंख मूंदे बैठा है, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि ऐसे फर्जी डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उसे तुरंत बंद किया जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए।
प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा संकट
जब इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो किसी ने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक इस तरह के फर्जी डॉक्टर ग्रामीणों की जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे, और कब प्रशासन नींद से जागेगा। हालांकि बीएमओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन तो दिया पर करवाई करने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कई गांव से भगा चुके है इस डॉक्टर को
चिल्फी बाजार के पास दुकान की तरह क्लिनिक खोलकर अस्पताल चला थे डॉक्टर को पहले भी बिक्करखार, धवाईपनी जैसे कई गांव से ग्रामीण भगा चुके है, क्योंकि कई मरीजों की बेकार इलाज के कारण और तबियत बिगड़ चुकी है। इसके बाद अब चिल्फी में दुकान खोलकर बैठा है, ऐसे डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
वर्सन….
चिल्फी में दुकान की तरह क्लिनिक खोलकर बाहर के लोग इलाज कर रहे है। इसी जनाकारी मिली है, जल्द इन ओर कार्रवाई की जाएगी।
पुरषोत्तम राजपूत, बीएमओ बोड़ला

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button