ChhattisgarhCrimeRegion

आटो एक्सपो में खरीदा कार, दो माह बाद भी डिलीवरी, सेल्समेन के खिलाफ मामला दर्ज

Share


रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित आटो एक्सपो में कांदुल अर्जुदा बालोद निवासी लीलाधर साहू ने ऑटो के-10 की बुकिंग कराया लेकिन दो माह बाद भी उसे कार की डिलवरी नहीं हो पाया। मारुति शो रूम के सेल्समेन अब्दुल सफदर सिद्दीकी ने उसके साथ 3,04,000 रूपये जमा न कर धोखाधड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांदुल अर्जुदा बालोद निवासी लीलाधर साहू (58) के साथ मारुति शो रूम के सेल्समेन अब्दुल सफदर सिद्दीकी ने यह धोखाधड़ी की। पुलिस के अनुसार लीलाधर ने एचडीएन मारूति मोटर्स टाटीबंध रायपुर के द्वारा आटो एक्सपो ऑफर के तहत आरटीओ मे 50 प्रतिशत छूट के तहत 05 लाख रूपये में अल्टो के-10 वीएक्स सिल्वर कलर की कार बुकिंग किया। बुकिंग की राशि 11000 रूपये नगद दिया था तथा 04 फरवरी को शो रूम मे जाकर वहां कार्यरत सेल्समेन अब्दुल सफदर सिद्धकी से मिला। और कार खरीदी के सबंध मे 5,00,000 रूपये नगदी कैश अब्दुल सफदर को दिया। अब्दुल सफदर ने 1,85,000 रूपये को एचडीएन मोटर्स में जमा कर उसकी रसीद दिया और बताया कि बाकी राशि को चेक या युपीआई पेमेंट के द्वारा ही दिया जा सकता है। लीला के पास नगदी रकम 3,04,000 रूपये था। जिसे अब्दुल सफदर सिद्धकी ने लीला को विश्वास दिलाकर लिया कि नगदी रकम 3,04,000 रूपये को जमा कर दूंगा और। रसीद के पीछे मे 3,04,000 रूपये लिखकर अपना हस्ताक्षर कर पावती दिया। 07 फरवरी 2025 को जब कार लेने शो रूम में आयेंगे तो पक्की रसीद देने की भी बात कही। ऐसा विश्वास दिलाकर अब्दुल सफदर सिद्धकी ने रकम ले ली। लीलाधर जब कार लेने 7 फरवरी को एचडीएन मोटर्स गया और अब्दुल सफदर सिद्धकी नहीं मिला तो एचडीएन मोटर्स के जनरल मैनेजर जय तिवारी से मिला और उनको सारी बाते बताई तब जनरल मैनेजर जय तिवारी ने 5 लाख रूपये जमा करने के संबंध में रिकार्ड पता किये तो पता चला कि एचडीएन मोटर्स मे लिलाधर प्रसाद साहू के तरफ से केवल 1,86,000 रूपये ही जमा हुये है। बाकी शेष राशि अब्दुल सफदर सिद्धकी ने जमा नहीं किया और वह 06 फरवरी से शो रूम मे काम करने नहीं आ रहा है। तब अब्दुल सफदर से मोबाईल पर सम्पर्क किया गया जो बंद था। उसने 3,04,000/- रूपये जमा न कर धोखाधड़ी किया गया है। बाद मे शो रूम से पता चला कि अब्दुल सफदर सिद्धकी बिलासपुर का रहने वाला है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button