ChhattisgarhRegion

मां दंतेश्वरी का छत्र फागुन मेला व बस्तर दशहरा के अलावा गीदम मेला में ही होता है शामिल

Share


दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी का छत्र 3 मई को गीदम लाया जाएगा, छत्र की नगर परिक्रमा करवाई जाएगी। गीदम में 3, 4 और 5 मई को मेला लगेगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा। इस मेले के लिए नगर पंचायत ने 10 लाख रुपए का बजट रखा है। देवी के छत्र को पुराना बाजार स्थित सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के भवन में रखा जाएगा। भक्त यहीं आकर देवी का दर्शन कर सकेंगे। दंतेश्वरी माता मंदिर के पुजारी लोकेंद्र नाथ का कहना है की मां दंतेश्वरी का छात्र फागुन मेला एवं बस्तर दशहरा के समय ही मंदिर से निकलता है। इसके अलावा गीदम मेला में ही देवी शामिल होने जाती हैं। सालों से ये परंपरा चली आ रही है।
गीदम नगर पंचायत में मेला समिति की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है कि कला मंच में 3 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेगा, भजन कीर्तन भी होंगे। मीना बाजार के लिए अब तक जगह तय नहीं हो पाई है। पुराना बस स्टैंड के सामने सड़क किनारे स्थित मैदान या फिर हाई स्कूल मैदान इन दोनों में से कोई एक जगह निर्धारित की जा सकती है, मेले के दौरान यहीं दुकानें लगेंगी, झूले लगेंगे। गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश सुराना ने कहा कि गीदम का मेला बेहद ऐतिहासिक है। क्योंकि देवी मां दंतेश्वरी का छत्र मेला में आता है। शहर का माहौल भक्तिमय हो जाता है। मेला में शहर की जनता और पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button