ChhattisgarhRegion

विधायक ने गीदम मेले के लिए पानी टैंकर एवं युवाओं को खेल सामग्री प्रदान किया

Share


दंतेवाड़ा। विधायक चैतराम अटामी गीदम जनपद पंचायत क्षेत्र के गुमलनार, मुस्तलनार, छोटे करका, बड़े करका, कासोली-1,कासोली-2, कोरलापाल, घोटपाल, पुरनतराई एवं जोडातराई के भ्रमण पर पहुंचकर विधायक ने आज शनिवार को ग्रामीणों से मुलाकात कर विकास कार्यो के संबंध में चर्चा कर ग्राम पंचायतों के कार्यों को जल्द पूरा करवाने हेतु निर्देशित किया।
विधायक चैतराम अटामी इस दौरान युवाओं से भी रूबरू हुए एवं उन्हें क्रिकेट किट, फूटबाल, वॉलीबाल एवं बैडमिंटन किट भेंट किया। तत्पश्चात विधायक चैतराम अटामी ने प्रति वर्ष की भांति आयोजित परंपरागत गीदम मेले के लिये गणमान्य जनों के साथ बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार पहुचकर पूजा अर्चना कर सुख एवं समृद्धि की कामना की व गीदम मेले के लिए देवी को आमंत्रित किया। विधायक चैतराम अटामी ने भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर परिसर में विधायक निधि मद से प्रदत्त टैंकर की पूजा अर्चना कर समिति के सदस्यों को सौंपा। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व ग्रामीण समर्थक मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button