विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन का कल कोटा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायपुर। बदलते मौसम से पड़ रही भीषण गर्मी और वायरल के प्रकोप को देखते हुए विप्र स्वास्थ्य समाजसेवी संगठन के द्वारा रविवार को कोटा के मस्जिद प्रांगण में 10 से 3 बजे तक एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश दिवान ने बताया कि गर्मी की आहट के साथ चिकनपोक्स, पीलिया और विभिन्न वायरस जनित बीमारियों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसके मद्देनजर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्याओं की जांच और उपचार किया जाएगा। नागरिकों को मुफ्त दवाइयां, पेयजल और गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी। खास तौर पर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनसे सुरक्षित रखने के लिए होमियोपैथी की दवाएं और आयरन की दवा निशुल्क रूप से वितरित की जायेगी।
शिविर के दौरान संगठन अध्यक्ष डॉ सतीश दीवान के साथ डॉ समीर सोनकर, डॉ सौम्या अग्रवाल, डॉ जि़या फातिमा, डॉ नालंदा रामटेके, डॉ सारिका श्रीवात्सव, डॉ नेहा अग्रवाल, डा दिनेश तिवारी, डॉ सुशील बागड़े, साई बाबा हॉस्पिटल की मेडिकल टीम, श्रीमती मिथिलेश रिछारिया, लीना गौराहा, सैय्यद फारुख, रितेश यादव अपनी सेवाएं देंगे।
