ChhattisgarhRegion
आंधी तूफान से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का पंडाल गिरा,हादसा टला

बिलासपुर। मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही बदल जाता है। तेज आंधी तूफान व कहीं हल्की बारिश का का असर रोजाना बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन और ऐसे ही संभावना बने रहेगी। इस बीच बिलासपुर के सीपत में आज से होने जा रहे प्रसिद्ध कचावाचक अनिरुद्धाचार्य का पंडाल भी तहस नहस हो गया,चूंकि कथा प्रारंभ ही नहीं हुआ था इसलिए हादसा टल गया लेकिन अब फिर से पंडाल को दुरुस्त करने में आयोजकों को पसीना छूट रहा है।
