ChhattisgarhCrimeRegion
पावर हाउस स्टेशन के सामने खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, 2 की मौत, 1 घायल

भिलाई। भिलाई पावर हाउस स्टेशन के सामने खड़ी मेटाडोर से बाइक जा टकरा जिससे दो बाइक सवारों की घटनास्थन पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आईं। साथ ही, सामने से आ रहे एक बुजुर्ग भी इस हादसे में घायल हो गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बाइक सवारों को कुछ समझ में नहीं आया। बाइक सवार युवकों ने मेटाडोर को इतने जोर से टक्कर मारी की बाइक के परखच्चे उड़ गए।
