ChhattisgarhRegion

सीए रवि ग्वालानी आईसीएआई की कमेटी में नियुक्त

Share


रायपुर। चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए रवि ग्वालानी को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की उद्यमिता एवं लोक सेवा समिति (सीएमईपीएस) में सह-नामित सदस्य के रूप में वर्ष 2025-26 के लिए नामित किया गया है। सीए रवि ग्वालानी आईसीएआई की रायपुर शाखा के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं।
इसके अलावा छह वर्षों तक रायपुर शाखा की प्रबंध समिति के सदस्य रहे, जिसके दौरान उनकी सक्रिय भागीदारी एवं नेतृत्व में शाखा ने रायपुर के कमल विहार क्षेत्र में 76,000 वर्गफीट भूमि का अधिग्रहण किया। श्री ग्वालानी ने बताया कि वे रायपुर में एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेंगे, जिसमें देशभर से वे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आमंत्रित किए जाएंगे, जो वर्तमान में आईएएस, आईपीएस, आयकर, जीएसटी या अन्य किसी लोक सेवा में कार्यरत हैं। यह आयोजन आईसीए?आई के अध्यक्ष सीए चरणजीत सिंह नंदा के नेतृत्व में प्रस्तावित रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button