National
सुनील स्पंज आयरन की प्रॉपर्टी कुर्क

सुनील स्पंज आयरन पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कार्रवाई हुई है। ईडी ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में द्विटर) पर साझा की है।
जानकारी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग 77 लाख 51 हजार रुपये है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों के आधार पर की गई है। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य आर्थिक अनियमितताओं की भी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई आर्थिक अपराधों पर शिकंजा कसने के दिशा में ईडी द्वारा उठाया गया एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
