ChhattisgarhCrimeRegion

निर्माणाधीन मकान के मलबे के नीचे मिली माँ-बेटी की लाश

Share


रायगढ़। पुसौर ब्लॉक में निर्माणाधीन मकान के मलबे के नीचे मंगलवार की सुबह माँ-बेटी के लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुसौर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टीम गठित कर जांच में जुट गई है।
पुसौर थाना क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर स्थित गायत्री मंदिर के बगल में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब निर्माणाधीन मकान के मलबे में एक महिला और उसकी बेटी का शव दबा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच के दौरान मृतका की शिनाख्त उर्मिला सिदार और पुष्पा सिदार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि महिला की छोटी बेटी किसी काम के सिलसिले में कल घरघोड़ा गई हुई थी, जहाँ से आज सुबह जब वह अपने घर पहुंची तो उसकी माँ और बड़ी बहन घर में नहीं मिले और घर में कुछ जगह खून के छींटे दिखाई दे रहे थे। छोटी बेटी ने अनहोनी घटना की आशंका से परिजनों को जानकारी देने के बाद पुलिस टीम को भी इस घटना से अवगत कराया गया।
बताया जा रहा है कि खून के छीटे को देखते जब दोनों की खोजबीन की जा रही थी, इसी बीच एक निर्माणाधीन मकान में मलबे के नीचे दोनों का पैर दिखा। दोनों का शव मिलने के बाद पुसौर पुलिस उक्त मकान को सील करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button