ChhattisgarhCrimeRegion

टैंकर चालक को पुलिस ने पीटा, पानी की आपूर्ति हुई बंद

Share


बीजापुर। नगरपालिका बीजापुर के शांति नगर वार्ड में एक पानी टैंकर के चालक को मंगलवार सुबह पुलिस के द्वारा पीटे जाने की घटना के बाद नगरपालिका कर्मचारियों में गुस्सा है, और शांति नगर वार्ड में पिछले दो दिनों से पानी टैंकर की आपूर्ति बंद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर चालक अपने ट्रैक्टर से पानी ले जा रहा था। सड़क पर खड़ी एक मोटर साइकिल से थोड़ी सी टक्कर हो गई। इस घटना में शामिल पुलिस कर्मियों (जिनकी स्वय ंकी मोटरसाइकिल नहीं थी) ने टैंकर चालक के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए शांति नगर वार्ड में पानी टैंकर की आपूर्ति बंद कर दी है। उनका कहना है कि पुलिस कर्मियों ने बिना वजह टैंकर चालक को प्रताडि़त किया, जबकि वह केवल अपना काम कर रहा था। इसकी शिकायत नगर पंचायत सीएमओ को ट्रैक्टर चालकों द्वारा की जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने शांति नगर वार्ड में पानी की आपूर्ति तुरंत बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button