ChhattisgarhCrimeRegion

बस का हुआ ब्रेक फेल, मनीष ट्रेवल्स की बस पलटी

Share


दुर्ग। दुर्ग जिले से यात्रियों को लेकर मनीष ट्रेवल्स की बस प्रयागराज के लिए निकली थी कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम असवारी तिराहे के पास ब्रेम फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले से मनीष ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 27 पी 5798 यात्रियों को लेकर प्रयागराज जाने के लिए निकले थे कि शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी तिराहे के पास ब्रेक फेल होने के कारण बस चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां पर चीख पुकार मच गई और राहगीरों की मदद से घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां सभी यात्रियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button