ChhattisgarhRegion

मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकानों पर वक्फ बोर्ड ने किया दावा, नोटिस जारी

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकानों पर अवैध कब्जा करार देते हुए सभी की रजिस्ट्री शून्य कर फिर से दुकानों को वक्फ बोर्ड के नाम चढ़ाने के लिए कलेक्टर और एसएसपी को पत्र भेजने के साथ ही दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया है।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने पत्रकारों से संक्षप्ति चर्चा में बताया कि मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दूकानें वक्फ की संपत्ति है। दुकानदार जो किराएदार थे वो मालिक बन गए हैं और वक्फ बोर्ड के पास इसका किरायानामा भी है। उन्होंने कहा कि फर्जी रजिस्ट्री हुई है और सरकारी रिकॉर्ड में अभी भी वक्फ के नाम है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर सारे दस्तावेज उपलब्ध कराए तथा रजिस्ट्री शून्य कर दुकानों को फिर से वक्फ बोर्ड के नाम करने का आग्रह किया है।
बताया जा रहा है कि मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकानें वक्फ की संपत्ति रही हैं इनमें मालवीय रोड स्थित एवन बेकरी, लक्ष्मी इलेक्ट्रानिक्स और इससे सटी कई दुकानें हैं। इसी तरह हलवाई लाइन की कई दुकानें भी वक्फ की संपत्ति रही हैं, बाद में ये सभी दुकानें बिक गई, लेकिन नोटिस मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button