कमल वर्मा फिर बने कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक

रायपुर। कमल वर्मा को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का दोबारा प्रांतीय संयोजक चुना गया है। यह चुनाव रविवार को फेडरेशन की प्रांत स्तरीय आमसभा में किया गया। जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित आमसभा में कमल वर्मा ने बीते पांच वर्षों के कार्यकाल में कर्मचारी हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता जैसी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी व जीआर चंद्रा ने बताया कि बैठक में प्रांतीय संयोजक के पद पर पुनः कमल वर्मा को नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे विभिन्न संगठनों के प्रांतीय अध्यक्षों व सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। फेडरेशन के सचिव राजेश चटर्जी ने प्रबंध कार्यकारिणी के निर्णयों को आमसभा में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया। इसमें सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लिए एक प्रकोष्ठ गठित करने और बीपी शर्मा को उसका संयोजक नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया।
