फिर वही फर्जी वसूली कथित पत्रकार के नाम पर,पीडि़त ने किया एसएसपी से शिकायत

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक और मामला फर्जी वसूली का कथित पत्रकार के नाम पर किये जाने का सामने आया है। जिसका नाम अखलेश खटोड उर्फ अखिलेश जैन बताया गया है। पीडि़त व्यक्ति है गोलबाजार का व्यवसायी विजय कुमार जैन जिसने परेशान होकर रायपुर एसएसपी के समक्ष लिखित में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। गंभीर बात ये भी जिस संस्थान में वह पहले वह काम करता उसके प्रबंधन ने संबंधितों के नाम एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि अब वह व्यक्ति उनके यहां काम नहीं करता है। इसलिए उनकी कोई जबावदेही नहीं बनती। पीडित व्यक्ति ने शिकायत में पहली बार गल्ले से दो लाख रूपए निकाल ले जाने और दूसरी बार में गाड़ी रोककर दो लाख और ले लेने की जानकारी दी है।

उक्त कथित पत्रकार को नवभारत टाइम्स 24इन में काम करना बताया जा रहा था,लेकिन उनके प्रधान संपादक दीपक मित्तल ने खुद कलेक्टर एसपी जनसंपर्क विभाग व रायपुर पे्रस क्लब को सूचित करते हुए पत्र लिखा है जिसकी प्रति समाचार के साथ संलग्न है। व्यवसायी विजय कुमार जैन ने शिकायत आवेदन में लिखा है कि लगातार कुछ दिनों से एक व्यक्ति अलकेश खटोड़ उर्फ अखिलेश जैन जो अपने आप को पत्रकार बताता है उसके द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। उन्हें झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि उसके बड़े पुलिस के आला अधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध हैं और मैं (अखलेश खटोड) पुलिस के अधिकारियों से जैसा चाहूं वैसा काम करवा सकता हूं तथा कोई भी अपराध दर्ज कराकर तुझे जेल भेजवा सकता हूं। विजय कुमार जैन ने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि अखलेश खटोड द्वारा पत्रकार होने के नाते कहा कि अपने मोबाईल और समाचार पत्र व्हाट्सएप में ऐसी खबर चलाउंगा जिससे तू इतना ज्यादा बदनाम हो जायेगा या तो शहर छोड़ देगा या परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। तेरे पूरे परिवार को मैं इतना बदनाम कर दूंगा कि तू जैन समाज में कही भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा। ऐसा प्रचार करूंगा और वीडियो चलाउंगा कि मैं मर रहा हूं, उसका कारण भी तू होगा। इतना ज्यादा बदनाम कर दूंगा कि तू कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा। विजय कुमार जैन का पत्र में यह भी कहना है कि अखलेश खटोड ने इतना ज्यादा डराया धमकाया जिससे मैं डरने लगा तथा अखलेश खटोड ने उनके दुकान के गल्ले से 2 लाख रुपए नगद निकाल कर ले गया और मैं डर से उन्हें कुछ भी नही कह पाया। विजय कुमार जैन ने आगे पत्र में यह भी कहा है कि एक दिन उनका आदमी मुझे फोन किया जिसका नंबर 9993732578 था जिसने फोन पर कहा कि मैं अखलेश का साथी पत्रकार हूं और टैगोर नगर चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मैं अपने घर जा रहा था वहां मुझे रोका गया और दुकान की बिक्री का 2 लाख रुपए गाड़ी में रखा था उसे निकाल लिया गया और उस शख्स ने यह कहा कि अखलेश सर ने कहा है कि रकम ले लेना नही तो जानते हो ना कि अखलेश सर क्या कर सकते हैं। विजय कुमार जैन का यह भी कहना है कि अब भी लगातार व्हाट्सएप कॉल पर जिसका नंबर 7000****05 है से कॉल करता है और परेशान करता है। मेरे द्वारा जब उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया तब भी नये नंबरों से मैसेज कर और अलग अलग विडियों चलाकर मुझे मानसिक रूप से लगातार परेशान कर रहा है। पीडित व्यक्ति ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
