ChhattisgarhCrimeRegion
क्रिकेट किंगडम ऐप और आई4यू77 में सट्टा खिलाते दो सटोरिए गिरफ्तार, तीन लाख का सामान जप्त

रायपुर। खम्हारडीह पुलिस मुखबिर से सूचना के आधार पर 12 अप्रैल की मध्य रात 11:30 बजे शिवा टेलीकॉम, क्रिस्टल आर्केट, राजीव नगर में छापा मारकर जय मोटवानी (35) और गौतम मदनानी (38) को क्रिकेट किंगडम ऐप और आई4यू777 के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग पर सट्टा चलाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल, सट्टा पट्टी, कॉपी, पेन और आठ स्क्रीनशॉट जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपियों ने संजय किमनानी के इशारे पर सट्टा चलाने की बात कबूली।
