Politics

मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की टाइमिंग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा – पीएम मोदी ने तय किया था समय

Share

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद मुंबई से लेकर मणिपुर तक नेताओं केे बयानों से सियासी फिजा में अचानक गर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और महासचिव जयराम रमेश ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मिलिंद से बात हुई थी. लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा पर सवाल उठाए हैं.

जयराम रमेश ने बताया कि मिलिंद के पार्टी छोड़ने का समय पीएम मोदी ने तय किया था. वे पार्टी छोड़ने का मन पहले ही बना चुके थे. जयराम रमेश ने पीटीआई को बताया कि वे दक्षिण मुंबई की सीट को लेकर राहुल गांधी से बात करना चाहते थे. इस सीट से शिवसेना उद्धव गुट के अरविंद सांवत दावेदार हैं. जो कि पिछले 2 बार से जीतते आ रहे हैं.

जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंन मुझे शुक्रवार सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर मैसेज किया और मैंने 2 बजकर 47 मिनट पर उनको जवाब दिया. मैंने उनसे कहा कि क्या आप पार्टी छोड़ना चाहते हैं. उसके बाद उन्होंने मुझे 2ः48 मिनट पर मैसेज कर कहा आपसे बात करना संभव नहीं हैं क्या? इस पर मैंने उनको काॅल करने का आश्वासन दिया और मैंने उनको 3 बजकर 40 मिनट पर फोन किया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button