InternationalMiscellaneous
नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

हडसन नदी में गिरने से पहले हेलीकॉप्टर के दो टुकड़ों में बंटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर का रोटर उससे हवा में ही अलग हो गया था।
अमेरिका के मैनहट्टन में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। न्यूयॉर्क की हडसन नदी में गुरुवार को यह हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुई है। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया है।
