ChhattisgarhCrimeRegion

ख़ुद को एक्सिस बैंक का मैनेजर बताकर ठगा 5 लाख रुपये

Share


रायपुर। आमापारा के रहने वाले दौलत राम वर्मा 5,90,316.80 रुपये ठगी का शिकार हो गया। एक्सिस बैंक का बैंक मैनेजर बताकर ठग ने आधार और मोबाइल नम्बर अपडेट करने का झांसा देकर उससे यह ठगी किया। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ 318-4 का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आमापारा निवासी दौलत राम वर्मा ने तेलीबांधा थाना में मामला दर्ज करवाते हु बताया कि दो महीने पहले उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात नम्बर 9692552892 नम्बर से फोन आया था। जिसमें आरोपी ने खुद एक्ससि बैंक का ब्रांच मैनेजर बताकर बैंक खाता में आधार, पेन कार्ड अपडेट कराने की बात कही। इसके लिए उसने ऑनलाइन अपडेट करने को कहा, और फोन पर अन्य नम्बर से लिंक भेजकर व्हाट्सअप पर डाउनलोड करने को कहा गया। दौलत राम वर्मा उसके झांसे में आ गया और लिंक ओपन कर उसमें मांगी गई सारी जानकारी लिंक के माध्यम से अपलोड कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने आधार, पेन अपडेट प्रोसेस होने की बात कर फोन कांट दिया। 27 फरवरी 2025 को बैंक में पासबुक एंट्री करने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाता से 1 फरवरी को 500011 रूपए 2 को 30,000, तीन को 46305 रूपए कुल 11 दिनों में उसके खाता से अलग-अलग किस्तों में 5,90,316.80 रुपये ठग लिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button