ChhattisgarhCrimeRegion

पूर्व विधायक, सीपीआई नेताओं और तेंदुपत्ता प्रबंधकों के घर एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापेमारी जारी

Share


सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुन: एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने 6 जगह एक साथ छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सीपीआई के बड़े नेताओं के घर यह कार्रवाई की गई है। सभी स्थानों पर दोनों टीमें जांच कर रही हैं। घर में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जिनके घर छापा मारा गया है उनमें पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रिश्तेदार और अन्य 5 तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर सुकमा और कोंटा में गुरुवार सुबह 6 बजे से टीम पहुंची है छापे की कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस फर्जीवाड़े से जुड़े होने की बात कही जा रही है। इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल निलंबित किए गए थे। विदित हो कि इससे पूर्व रायपुर से पहुंची एसीबी और ईओडब्ल्यू के 13 अधिकारियों की टीम ने रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत 14 ठिकानों पर कार्रवाई की थी। सुकमा में निलंबित डीएफओ अशोक पटेल सहित छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर जांच की गई थी। बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद के जगदलपुर स्थित मकान में भी दबिश दी गई थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button