National

राम मंदिर उद्घाटन से पहले रामचरितमानस की बढ़ी डिमांड, खत्म हुआ स्टॉक

Share

Ram Mandir Inauguration : 22 जनवरी का इंतजार पूरा देश बेसब्री से कर रहा है. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी हर कोई बनना चाहता है. इसीलिए पूरा देश भगवान राम के रंगों में रंगता नजर आ रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोगों में रामचरितमानस को पढ़ने की रूचि बढ़ गई है.

देशभर के दुकानों में रामचरितमानस की मांग बढ़ गई है. इसकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि दुकानों में किताबें खत्म हो गई हैं. नौबत यहां तक पहुंच गई है कि मशहूर प्रिंटिंग प्रेस गीता प्रेस के पास रामचरितमानस का स्टॉक खत्म हो गया है जिसकी वजह से वो दुकानों में इसकी सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं.

लोग रामचरितमानस को पढ़ने और तोहफे में देने के लिए लोग बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं. बता दें, गीता प्रेस में रामचरितमानस, श्रीमद्भागवत गीता श्री हनुमान चालीसा जैसी धार्मिक पुस्तकें छपती हैं. गोरखपुर के गीता प्रेस में दिनरात किताब की छपाई का काम चल रहा है. ताकि तेजी से बढ़ रही है रामचरितमानस के डिमांड की सप्लाई को पूरा किया जा सके.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button