संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, ससुराल पक्ष पर दहेज का आरोप

बिलासपुर। बलौदाबाजार की रहने वाली सुलोचनी देवांगन जो की बिलासपुर चिंगराजपारा मे शादी हो के आई थी, पिछले दिनों उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई। मृतक की मां ने कहा है कि सुलोचनी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने आईजी व एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना बिसेन ने कहा है कि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने निष्पक्ष जांच जरूरी है। आम आदमी पार्टी पीडि़त पक्ष के साथ हैं।
उधर परिजनों का कहना है कि सुलोचनी की शादी को लगभग 2 साल हुए हैं। शादी के शुरुआती समय से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए महिला को प्रताडि़त किया जा रहा था और महिला के मायके वालों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी। 2 वर्ष पहले महिला की मां ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर बेटी की शादी की. महिला की मां गरीब परिस्थितियों में रहती है और लोगों के घरों में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है.मृतक महिला की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटी के पति अंकित देवांगन, ससुर अशोक कुमार देवांगन, सास उर्वसी देवांगन,जेठ संदीप देवांगन, देवर विक्की देवांगन द्वारा हमेशा से ही पैसों की मांग की जाती थी और वह हर एक दो माह में 20-25 हजार रुपया अपनी बेटी को भेजती थी, बावजूद इसके ससुराल पक्ष वालों का लालच कम नहीं हुआ और अब उनकी बेटी की हत्या कर दी गई जिसे ससुराल पक्ष वाले आत्महत्या बता रहे हैं।
मृतका की मां द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है की उसके समधी द्वारा उसे फोन पर यह सूचना दी गई की उसकी बेटी की तबीयत खराब है और अस्पताल लेकर जा रहे हैं परंतु जब मृतक की माँ बिलासपुर अपनी बेटी के ससुराल पहुंची तो वहां घर के बाहर भीड़ लगी थी और अंदर जाकर देखा तो उसकी बेटी का शव रखा हुआ था और बेड पर सोफा रखा हुआ था और पंखे से एक कपड़े का फन्दा जैसा बना के लटकाया गया था जिसको देखने से यह प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या नहीं जान बूझ कर उसकी बेटी की हत्या दहेज की लालच में की है और इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है ।मृतक महिला की माँ ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष जांच की जाये।
