दो बाईकों के आमने-सामने भिडंत में एक युवक की मौत, दो नाबालिक घायल

जगदलपुर। बस्तर जिले के नानगुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम उलनार के मेन रोड में विपरीत दिशा से आ रही दो बाईकों के आमने-सामने की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो नाबालिक घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम की मदद से घायलों को उपचार के लिए मेकॉज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनो नाबालिकों का उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 की टीम को सोमवार रात लगभग 9 बजे एक कॉलर से ग्राम उलनार के मेन रोड में एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचने पर घटनास्थल में मौजूद लोगों ने डायल 112 की टीम को बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर होने की वजह तीन लोग शंकर गोयल उम्र 39 वर्ष, सुजल गोयल उम्र 16 वर्ष एवं रविन्द्र बघेल उम्र 17 वर्ष घायल हो गए है। सभी उलनार गांव के रहने वाले हैं, जिनमें से दो लोगों को सिर और चेहरे में गम्भीर चोट लगी है। डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने शंकर गोयल को मृत घोषित कर दिया। नानगुर पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही के उपरांत मंगलवार को मृतक शंकर के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है।
