ChhattisgarhRegion
जियो और जीने दो महावीर जन्मकल्याणक में महापौर द्वारा होटलों, ढाबो, ठेले खोमचे में नॉनवेज विक्रय प्रतिबंधित करने का जैन समाज ने किया स्वागत

रायपुर। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने जियो और जीने दो भगवान महावीर स्वामी के उपदेश को चरितार्थ करते महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश का स्वागत किया है कि भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक के अवसर पर 10 अप्रैल को रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मांस मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है जिस पर निर्देश देते हुए महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी होटलों ढाबों ठेले खोमचे में नॉनवेज विक्रय पर बैन लगाया है । जिससे भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर हजारों पशु पक्षियों को जीवनदान मिला है । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट व सकल जैन समाज ने महापौर के इस सुकृत्य की भूरि भूरि अनुमोदना करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की है।
