पर्यावरण जागरुकता का संदेश लेकर हिमालयन ट्रैकिंग पर रवाना हुए भिलाई के चार साहसी

भिलाई। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के चार सदस्य हिमालयन बेस कैम्प ट्रैकिंग में भागीदारी करने दुर्ग से रक्सौल रवाना हुए। संस्था के पदाधिकारियों ने सफलतापूर्वक भागीदारी के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कर उन्हें दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना किया। प्रतिभागी सदस्य पन्द्रह दिनों का ट्रैकिंग पूरा कर 23 अप्रैल को वापस भिलाई आयेंगे।
यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि देवेन्द्र कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, अभिजीत कुमार सिंह और पवन शर्मा हिमालयन बेस कैम्प ट्रैकिंग में शामिल होकर भिलाई इकाई और छत्तीसगढ़ राज्य शाखा को गौरवान्वित कर रहे हैं। इन प्रतिभागियों में देवेन्द्र कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह और पवन शर्मा भिलाई इस्पात संयंत्र से हैं तथा अभिजीत कुमार सिंह व्यवसायी हैं। इस दौरान ट्रैकर्स रक्सौल, काठमांडू, थम डंडा, पाक डिंग, नामचे बाजार, तेंग बोचे, डिंग बेचे, लिंबाचे, एवरेस्ट बेस कैम्प गोरकशेप, फेरीचे, काला पत्थर और चौरीखर्क जैसी जगहों पर उपस्थिति देते हुए ट्रैकिंग पूर्ण करेंगे। ये सदस्य रास्ते में हर जगह पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देते आगे बढ़ेंगे।
