ChhattisgarhCrimeRegion
केटीएम बाइक मकान से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

कोंड़ागांव। जिला मुख्यालय के संत सेवालाल चौक के पास तेज रफ्तार एक केटीएम बाइक सवार दो युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक केटीएम बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में घूम रहे थे। बाइक अत्यधिक तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे एक मकान से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान और विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।
