ChhattisgarhRegion

बस्तर की ब्यूटी कैप्शन के साथ एक आदिवासी बच्ची का फोटो-विडियों हुुआ वायरल

Share


जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में बस्तर की एक आदिवासी बच्ची के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तस्वीर खिंचवाई है, वहीं इसी बच्ची को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपनी गोद में उठाया, बच्ची ने गृहमंत्री के साथ शरारत करते हुए उनके गालों को पकड़कर खींचा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बच्ची का नाम अक्षिता उर्फ माही बताया जा रहा है।
बस्तर पंडुम में आदिवासी कल्चर, श्रृंगार और ड्रेस कॉम्पिटिशन में इसने जीत दर्ज की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बच्ची को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया है। साथ ही उन्होंने बच्ची को दुलारा और उसके साथ फोटो भी खिंचवाईं। वहीं बस्तर पंडुम के स्टॉल का निरीक्षण करने दौरान छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी बच्ची के साथ थोड़ी मस्ती की। उन्होंने बच्ची को अपनी गोद में उठाया। फिर अपना नाम बताकर वह विजय शर्मा के साथ शरारत करने लगी। बच्ची ने विजय शर्मा के गालों को खींचा। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बच्ची की इस शरारत की वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे बस्तर की ब्यूटी कैप्शन के साथ वायरल कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button