ChhattisgarhRegion
19 आयकर आयुक्तों का हुआ तबादला, नवरतन सोनी होंगे सीजी एमपी के नए प्रधान आयुक्त

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने देशभर के 19 आयकर आयुक्तालयों में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त और डीजी आयकर अन्वेषण की नियुक्तियां की है जिनमें नवरतन सोनी सीजी एमपी के नए प्रधान आयुक्त होंगे। वे उत्तर पूर्व क्षेत्र गोहाटी से स्थानांतरित किए गए हैं। उनका मुख्यालय भोपाल होगा।
एमपी सीजी अब तक कानपुर कमिश्नर कृष्ण मुरारी के प्रभार में था। इनके अलावा डेढ़ दर्जन अतिरिक्त और संयुक्त आयुक्त के पदोन्नति के साथ-साथ तबादले भी किए गए। इनमें अतिरिक्त आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह, रत्नेश कुमार शर्मा, संजय पाण्डेय, मौसमी मित्रा, एसजी मुन, रमाकांत प्रधान, पायल प्रकाश, गार्गी चौहान, संदीप आहुजा, एस भुवनेश्वरी, कुणाल किशोर, विशाखा सिंह, प्रद्युम मीणा, सौरभ शर्मा, सागर श्रीवास्तव, तरन्नुम वर्मा, और कपिल कपूर शामिल हैं।
