ChhattisgarhRegion

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति आदेश एवं दस्तावेज सत्यापन की तिथि घोषित

Share


अम्बिकापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरगुजा जिले में विभिन्न पदों पर संविदा आधारित भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, चयनित आवेदकों को 4 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक दस्तावेज सत्यापन और उपस्थिति हेतु निर्धारित समयसीमा में कार्यालय में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को 4 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 के मध्य प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अम्बिकापुर में स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य किया गया है। यह कार्य दिवसों में ही संपन्न होगा, शासकीय एवं क्षेत्रीय अवकाश को छोड़कर।
दस्तावेज सत्यापन के दिशा-निर्देश इस प्रकार
अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाणपत्रों सहित एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति साथ लानी होगी। आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों के अनुरूप दस्तावेजों की पूर्णता एवं प्रामाणिकता की जांच की जाएगी। गलत या असत्य जानकारी पाए जाने पर अभ्यर्थिता स्वत: निरस्त कर दी जाएगी तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बिना पूर्व सूचना के निर्धारित तिथि के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की उम्मिदवारी निरस्त मानी जाएगी। निर्धारित तिथि तक अनुपस्थित रहने की स्थिति में प्रतिक्षा सूची के प्रथम अभ्यर्थी को अवसर प्रदान किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की कार्य उपस्थिति तभी मान्य होगी जब उनका दस्तावेज सत्यापन एवं पुलिस वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाएगा। भर्ती से संबंधित समस्त अद्यतन जानकारी केवल जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surguja.gov.in पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। किसी अन्य माध्यम से व्यक्तिगत रूप से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सरगुजा ने समस्त चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करें ताकि संविदा नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button