बद्री प्रसाद गुप्ता ने सम्हाला जोन 6 अध्यक्ष का पदभार

रायपुर। जोन क्रमांक 6 के नवनिर्वाचित जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता ने भाठागांव स्थित अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड परिसर के तृतीय तल पर स्थित जोन 6 कार्यालय के अध्यक्षीय कक्ष में पहुंचकर चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी के पावन अवसर पर पूजा – अर्चना कर पदभार सम्हाल लिया।
जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल और कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुके प्रदत्त कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, छ. ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन ( नागरिक आपूर्ति ) के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, छ. ग. राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष श्री केदारनाथ गुप्ता, छ. ग. आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परम्परा एवं पादप औषधी बोर्ड के अध्यक्ष श्री विकास मरकाम, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, रायपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि श्री विजय अग्रवाल, नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्री मनोज वर्मा, श्री अमर गिदवानी, श्री भोलाराम साहू, सभी एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, छ. ग. राज्य कर्मकार सन्निर्माण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, पूर्व पार्षद श्री रामकृष्ण धीवर भुण्डा, श्री गोपी साहू सहित अनेक विशिष्टजनों उपस्थित थे।
