केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होने दंतेवाड़ा पहुंचे

दंतेवाड़ा । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज शनिवार सुबह 11 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे जहां भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका आत्मिय स्वागत किया, कुछ देर रुकने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हेलिकप्टर से बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा रवाना हो गये। मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा के कारली हेलीपेड पहुंच गये हैं। यहां से वे सीधे दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने निकल गये हैं। बस्तर की अराध्य मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद यहां से वे हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंने निकल गये।
विदित हो कि 4 महीने बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दूसरा बस्तर प्रवास है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लंच में बस्तर के देसी व्यजन चखेंगे। इसके अलावा आत्मसमर्पित नक्सली एवं मुठभेड़ों में बड़े नक्सली लीडरों को ढेर करने वाले जवानों के ग्रुप से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही घुर नक्सल प्रभावित ग्रामों के सरपंचों से भी शाह मुलाकात कर गांव के हालात जानेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी मंच से नक्यलियों को आत्मसमर्पण करने के आह्वान के साथ नई आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति की घोषणा भी कर सकते हैं।
