श्रीमती साधना प्रमोद साहू जोन 3 अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 की वार्ड समिति के अध्यक्ष पद का निर्वाचन नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा नियुक्त निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे द्वारा निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय के निर्देशन पर्यवेक्षण में नगर निगम जोन 3 कार्यालय में कराया गया।
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने, प्राप्त नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा उपरांत प्राप्त एकमात्र नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी वार्ड पार्षद श्रीमती साधना प्रमोद साहू को नाम निर्देशन पत्र सही पाए जाने पर नाम वापसी समय पूर्ण होने उपरांत नगर निगम जोन 3 की वार्ड समिति का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. जोन 3 में श्रीमती साधना प्रमोद साहू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदत्त किया गया. इस अवसर पर जोन कार्यालय में वार्ड समिति का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष साहू, पार्षद श्री राजेश कुमार गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि श्री रोहित साहू, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्री राम प्रजापति, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन के तहत वार्डों के सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 3 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, निगम सचिव श्री सूर्यकान्त श्रीवास्तव, जोन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने वार्ड समिति जोन क्रमांक 3 की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू को शुभकामनाएं दी।
