ChhattisgarhRegion
12वीं के बजाए थमाया 10वीं का पेपर, केंद्राध्यक्ष समेत 3 हटाए गए

गरियाबंद। कक्षा 12वीं की ओपन परीक्षा में कक्षा 10वीं का पेपर बच्चों में बांट दिए जाने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नितू साहू को हटा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरसी परीक्षा केंद्र में पेपर बांटने में गड़बड़ी को लेकर केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि आज 12 वीं का गृह विज्ञान का पेपर था, लेकिन गलती से 10 वीं का गृह विज्ञान का पर्चा दे दिया गया था। हालांकि गलती का पता चलते ही केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने पेपर बदल दिया. लेकिन परीक्षा में हुई इस बड़ी लापरवाही को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नितू साहू को हटाया दिया।
