ChhattisgarhCrimeRegion
सुकमा के केरलापाल में हुए मुठभेड़ में मारे गये पुरूष नक्सली की नही हुई शिनाख्त

सुकमा। केरलापाल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेडूम-परिया के जंगल-पहाड़ी में सुरक्षाबलों के साथ नक्सली मुठभेड़ में अज्ञात पुरूष नक्सली उम्र लगभग 22 वर्ष का शव बरामद किया गया है, जिसका हुलिया रंग सांवला, लम्बाई 151 से.मी., चेहरा गोल, बाल छोटे काला, गले में लाल रंग का बाजारू माला, फूल बांह का काला शर्ट एवं काला लोवर पहना हुआ है।
थाना सुकमा के मर्ग क्रमांक 00/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया है। उक्त मृतक नक्सली के शव को जिला अस्पताल सुकमा में पोस्टमार्टम व जॉच पंचनामा कार्रवाई पश्चात् सुरक्षार्थ मरच्यूरी में रखवाया गया है, मृतक का नाम, निवास स्थान व पहचान नही हो पाया है। जिसे मीडिया व अन्य माध्यम से प्रसारित करवाया गया है, जिससे मृतक नक्सली के परिवारजन पुलिस प्रशासन से मुलाकात करने पर उसके शव को सुपुर्द किया जाएगा।
