ChhattisgarhRegion
जैतूसाव मठ में रामनवमी 6 को मनाया जायेगा

रायपुर। श्री ठाकुर रामचंद्र जी स्वामी जैतूसाव मठ पुरानी बस्ती में परम्परागत ढंग से 6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा। दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम की जन्म आरती होगी। 7 अप्रैल को दोपहर 1 बजे राजभोग आरती व प्रसादी वितरण तथा 12 अप्रैल को भगवान की छट्ठी मनाने के बाद आरती होगी। न्यासी अजय तिवारी ने सभी श्रद्दालुओं से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।
