6 लाख के इनामी 2 महिला सहित 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते दबाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 2 महिला सहित 3 नक्सलियों कवासी मंगडी पिता स्व. सन्ना (पार्टी सदस्या, प्लाटून नंबर 24, इनामी 2 लाख) निवासी पोरर्देम गोटूमपारा थाना गादीरास जिला सुकमा, रव्वा भीमे पिता सन्ना (डीएकेएमएस अध्यक्षा, पामेड़ एरिया कमेटी, इनामी 2 लाख) निवासी एर्रनपल्ली थाना पामेड़ जिला बीजापु, हेमला भीमा पिता स्व0 चिंगा (डीएकेएमएस अध्यक्ष, मोरपल्ली आरपीसी, इनामी 2 लाख) निवासी कुमोड़तोंग थाना चिंतनार जिला सुकमा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में बिरेन्द्र कुमार खंतवाल, द्वितीय कमान अधिकारी, 226 वाहिनी सीआरपीएफ, परेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा, विश्वनाथ आर्य, सहायक कमाण्डेन्ट, 226 वाहिनी सीआसरपीएफ, निरीक्षक कमलेश मीना, 74 वाहिनी सीआरपीएफ एवं उप निरीक्षक कृष्ण मोहन पाठक, 203 वाहिनी कोबरा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
नक्सली कवासी मंगडी पिता स्व. सन्ना को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में थाना गादीरास पुलिस एवं 226 वाहिनी सीआरपीएफ एवं नक्सली रव्वा भीमे पिता सन्ना को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 203 वाहिनी कोबरा, एवं हेमला भीमा पिता स्व. चिंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा के कर्मिकों का योगदान रहा। उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि एवं अन्य सुविधायें प्रदान कराये जायेंगे।
