ChhattisgarhRegion

नक्सलियों के आईईडी विस्फोट की चपेट मे आने से बस्तर फाइटर का एक जवान घायल

Share


नारायणपुर। जिले के कोहकमेटा थाना अंर्तगत कुतुल-बेड़माकोटी मार्ग में बस्तर फाइटर का एक जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फोट की चपेट मे आने से घायल हो गया है। जिसे तत्काल घटना स्थल से पुलिस कैंप लेकर जाकर उसका प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल पंहुचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत कैम्प कुतूल से आईटीबीपी, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु बाईक के माध्यम से कुतुल एवं नवीन कैम्प बेड़माकोटी के मध्य रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान लगभग 9:30 से 10:00 बजे के मध्य कैम्प कुतूल से 1.5 किमी. की दूरी पर कुतुल-बेड़माकोटी मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी में विस्फोट हुआ। आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 1 जवान के घायल हो गया, जवान के सिर, हाथ और पैर में चोट आई है। जिसके बाद उसे साथी जवानों ने मौके से निकाला और पुलिस कैंप लेकर गए। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। फिर घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल पंहुचाया गया है। विदित हो किउस इलाके में हाल ही में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि जवान की स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल उस इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button