ChhattisgarhRegion

कृषि विभाग के कार्य से अनुपस्थित चौकीदार को कर्तव्य में तत्काल उपस्थित होने के निर्देश

Share


जगदलपुर। अनुविभागीय कृषि अधिकारी जगदलपुर द्वारा कार्यालय में पदस्थ चौकीदार श्री सुकालू राम यादव को सूचित किया गया है कि विगत 03 अक्टूबर 2024 का आकस्मिक अवकाश आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात आज पर्यंत लगातार बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से स्वेच्छापूर्वक अनुपस्थित हैं। इस कार्यालय का पत्र क्रमांक 593 दिनांक 22 अक्टूबर 2024 एवं 614 दिनांक 05 नवम्बर 2024 एवं 640 दिनांक 28 नवम्बर 2024 एवं अंतिम स्मरण पत्र क्रमांक 803 दिनांक 15 जनवरी 2025 द्वारा सम्बन्धित को तत्काल कार्य पर उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया, किन्तु आज पर्यंत सम्बन्धित अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं। अतएव इस सूचना के माध्यम से सम्बन्धित कर्मचारी को अंतिम बार सूचित किया जाता है कि सूचना प्रकाशन के 07 दिवस के अंदर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, अन्यथा यह माना जाएगा कि सम्बन्धित को शासकीय सेवा की आवश्यकता नहीं है और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण संहिता के नियमों के तहत सम्बन्धित की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए सम्बन्धित स्वयं जिम्मेदार होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button